CRIME NEWS
क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर एक्शन ले आवेदकों को वापस दिलवाये पैसे, जाने
इंदौर. इंदौर क्राइम ब्रांच को संचालित सायबर हेल्पलाइन पोर्टल पर सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायते प्राप्त होती है, जिस पर क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार आवेदकों के साथ हुए फ्रॉड की राशि रिफंड कराई जा रही है, इसी अनुक्रम में कई आवेदकों के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायत की गई थी जिसमे फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदक से फ्रॉड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि
ठग ने खुद को बॉस बता कर की ठगी
आवेदक राजेश निवासी इंदौर को ठग व्यक्ति के द्वारा कॉल कर स्वयं को ऑफिस का सर बताते हुए झूठे विश्वास में लेकर पैसे भेजने के नाम से आवेदक के फ़ोन-पे वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाकर 4,500/– रुपए ट्रांसफर कर ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदक के 4,500/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।
मामाजी बन कर लुटे 1 लाख 59 हजार
मयूरी निवासी इंदौर के पति को किसी ठग द्वारा संपर्क किया और बोला की “पहचाना मुझे” ,”मेरी आवाज से पहचानो मैं मामाजी बोल रहा हूं” जिस पर आवेदिका के द्वारा मामाजी का कॉल समझकर विश्वास करके बात की तो ठग द्वारा झूठ बोला की मुझे अपने मित्र से पैसे लेना है और मेरे अकाउंट में पैसे नही आ रहे है तो आपके अकाउंट में पैसे डलवा देता हूं और बाद में आपसे पैसे ले लूंगा, और आवेदिका के पेटीएम वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए 1,59,000/– रुपए ट्रांसफर करवाकर ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदिका के 1,59,000/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।
दोस्त बन कर निकले 20 हजार रुपये
आवेदक तपन निवासी इंदौर को अनजान ठग द्वारा कॉल पर कहा कि “पहचाना मुझे” ,”मेरी आवाज से पहचानो तुम्हारा बचपन मित्र बोल रहा हूं” तो आवेदक के द्वारा अपने परिचिति मित्र का नाम बोला, जिसका फायदा उठाकर ठग द्वारा वही मित्र बनकर पेमेंट भेजने का झूठ बोलकर ठग द्वारा आवेदक के फ़ोन–पे वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए 20,000/– रुपए ट्रांसफर करवाकर ऑनलाइन ठगी की गई थी, जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित फ़ोन-पे वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदक के 20,000/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।
गीता निवासी इंदौर को अनजान ठग द्वारा कॉल पर कहा कि “पहचाना मुझे” ,”मेरी आवाज से पहचानो मैं रिश्ते में तुम्हारा साला बोल रहा हूं ” तो आवेदिका के द्वारा अपना रिश्ते में साले का नाम बोला, जिसका फायदा उठाकर ठग द्वारा उक्त साला बताकर पेमेंट भेजने का झूठ बोलकर ठग द्वारा आवेदिका के Google pay वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए 24,983/– रुपए ट्रांसफर करवाकर ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित गूगल-पे वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदिका के 24,983/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।
आपके खाते में पैसे डलवा देता हूँ, बाद में ले लूंगा
आवेदिका दिव्या निवासी इंदौर को ठग व्यक्ति के द्वारा कॉल कर स्वयं को पिताजी का मित्र बताते हुए झूठे विश्वास में लेकर बोला की मुझे किसी से पैसे लेना है और मेरे खाते में पैसे आ नही रहे है तो आपके खाते में पैसे डलवा देता हु और आपसे वह पैसे में बाद में ले लूंगा, आवेदिका कोपैसे भेजने के नाम से आवेदिका के पेटीएम वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाकर 37,012/– रुपए ट्रांसफर कर ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदिका के 37,012/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।
अनजाने कॉल पर विश्वास कर अपनी निजी जानकारी साझा ना करे
आमजन को सूचित किया जाता है कि किसी भी अंजान व्यक्ति के द्वारा फोन, मेसेज व सोशल मिडिया के माध्यम से सपंर्क कर अपना परिचित रिश्तेदार आदि बताने पर कभी भी विश्वास न करे और विश्वसनीयता की पूरी जांच करे एवं अपनी बैंकिंग व निजी जानकारी किसी भी अंजान व्यक्ति से शेयर न करे अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है, इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित 704912-4445 पर सूचित करे।