CRIME NEWS
पुरानी रंजिश के चलते की थी ट्रांसपोर्टर की हत्या, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
इंदौर. पुलिस थाना जूनी इंदौर पर 5 अप्रैल को फरियादी नितिन शर्मा पिता स्वर्गीय प्रशांत शर्मा निवासी 132/6 परदेशीपूरा इन्दौर ने रिपार्ट की थी कि, पुरानी रंजिश के चलते आरापियों-शाहरूख, मोहसीन, पंकज, राहुल टुण्डा ने साथियों के साथ मिलकर मेरे भाई सचिन शर्मा पर चाकू से कई वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर हत्या करने का प्रयास किया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जूनी इन्दौर पर अपराध धारा 307, 147, 148, 149 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घटना के पश्चात मजरूह सचिन शर्मा पिता स्वर्गीय प्रशांत शर्मा निवासी 132/6 परदेशीपूरा इन्दौर को ईलाज हेतु एमवाय अस्पताल इन्दौर में भर्ती कराया गया था जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जिस पर प्रकरण में धारा 302 भादवि का ईजाफा किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये, उक्त सनसनीखेज घटना का पर्दाफाश कर शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री अभिनय विश्वकर्मा एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल के विशेष दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमो का गठन कर उन्हें कार्ययोजना के तहत कार्यवाही हेतु लगाया गया।
पुलिस टीमो द्वारा घटना के पश्चात लगातार घटनास्थल व इन्दौर शहर के आसपास विभिन्न स्थानों पर करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये एवं घटना के पश्चात आरोपियों के फरार होने वाले मार्गों का पता कर, आरोपियों पर तकनीकी रूप से सतत् निगरानी रखी गई। तकनीकी जानाकरी के आधार पर पुलिस टीम को आरोपियों के दिल्ली में होने का पता लगा, जिस पर से एक पुलिस टीम दिल्ली के लिये रवाना की गई। बाद मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी दिल्ली से ट्रेन मार्ग के रास्ते रतलाम से होकर बदनावर होते हुये उज्जैन जाने की फिराक में हैं। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एक पुलिस टीम बदनावर रवाना की गई, जहाँ आगर उज्जैन रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प के पास आरोपी- 1. शाहरूख निवासी परदेशीपुरा इन्दौर, 2. अल्फेज कुरैशी निवासी परदेशीपुरा इन्दौर व 3. राहूल उर्फ टूण्डा निवासी पंचम की फेल मालवा मिल इन्दौर को धर दबोचा। पुलिस ने एक आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस टभ्म द्वारा उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, घटना में प्रयुक्त चाकू और वाहन आदि जप्त किये गये। आरोपियों से घटना एवं उनके अन्य फरार साथियों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।। आरोपी आदतन शातिर बदमाश हैं, जिनके विरूद्ध पूर्व से आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरीक्षक श्री नीरज कुमार मेडा, उप निरीक्षक प्रदीप यादव, उप निरीक्षक सौरभ कुशवाह, उपनिरीक्षक दीपक जामोद, प्रधान आरक्षक 138 सतीष गौड, आरक्षक 1105 शैलेन्द्र चतुर्वेदी व थाना भँवरकुआ के आरक्षक के सी शर्मा, आरक्षक कमलेश चौरे द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य कर उक्त कार्यवाही मे सफलता हासिल की है।