इंदौर. भारी वर्षा को देखते हुए इन्दौर कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी ने आज शुक्रवार 21 जुलाई को सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इंदौर में अब तक 13 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। शुक्रवार सुबह 5 बजे से लगातार तेज बारिश जारी है। बीते तीन घंटों में दो इंच से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है।