एसटीएफ इंदौर की टीम ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली इंजन ऑयल बनाकर बेचने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 6 लाख 50 हजार रुपये का ऑयल, रैपर, बॉक्स बरामद हुए हैं। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है ताकि गिरोह के अन्य साथियों के बारे में पता चल सके। दरअसल, लगातार नामी कंपनियों के नाम से नकली ऑयल बाजार में बिकने की शिकायतें इंदौर एसटीएफ को मिल रही थी।

एसटीएफ इंदौर इकाई के एसपी मनीष खत्री को कैस्ट्रोल ऑयल के प्रतिनिधि ने शिकायत की थी, जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने सबसे पहले सिमरोल में मोदी ऑटो पार्टस पर छापा मारा और दुकानदार आशीष पिता दादूलाल मोदी को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया की वो नौलखा स्थित शुभम ट्रेडर्स से सस्ते दामों पर नकली ऑयल खरीद कर लाता है। पुलिस ने दुकान संचालक आशीष पिता लक्ष्मीचंद मालानी निवासी पीस पाइंट कॉलोनी लिंबोदी को पकड़ा।

आशीष ने बताया कि वह अभिषेक उर्फ अंशुल पिता मोहनलाल गोयल निवासी जानकी नगर से सस्ते दामों पर ऑयल खरीदता है। पुलिस ने अंशुल के कारखाने पर छापा मारा और भारी मात्रा में नकली ऑयल और खाली डब्बे बरामद किए। फिलहाल तीन आरोपियों के पास से करीब 6 लाख 50 हजार रुपये का माल जब्त हुआ है। वही आरोपियों से पूछताछ में कई और भी खुलासे होने की उम्मीद है।