मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार मेडिकल सेक्टर में एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पार्थिक देह को घर तक ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह सुविधा अस्पताल में पोस्टमार्टम और मृत्यु के मामलों में मृतक के परिवार को दी जाएगी। हाल ही में राज्य के मंत्रालय में सीएम मोहन यादव ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया।

 

जिला स्तर पर शुरू होगी सुविधा

जानकारी के अनुसार, राज्य के अस्पतालों में यह व्यवस्था जिला स्तर पर शुरू की जाएगी। इसके बाद विकासखंड और तहसील स्तर तक इस व्यवस्था का विस्तार होगा। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में एयर एम्बुलेंस सेवा को अधिक प्रभावी बनाने के लिए भी कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं। जिसके तहत गंभीर रोगियों के साथ ही हादसों में गंभीर रूप से घायल लोगों को भी एयर एम्बुलेंस सेवा देने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां मरीजों को एयर एम्बुलेंस सुविधा दी जा रही है।

अंगदान को मिलेगा बढ़ावा

इसके साथ ही बैठक में सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में अंगदान को बढ़ावा देने की बात कही है। इसके बाद उन्होंने बताया कि राज्य में बड़े स्तर पर पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज शुरू हो रहे हैं। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य शिविरों के जरिए नागरिकों की स्वास्थ्य समस्याओं का समय पर उचित निराकरण किया जाए। इसमें कैंसर रोगियों को प्राथमिकता पर रखते हुए जरूरी इलाज दिया जाए।