Apple Smart Glasses and AirPods: टेक्नोलॉजी की दुनिया में Apple एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रहा है। इस बार कंपनी अपने आने वाले स्मार्ट चश्मे और स्मार्ट एयरपॉड्स में कैमरा और सेंसर जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी जोड़ने की तैयारी में है। अगर आप भी Apple के फैन हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है।

कैसा होगा Apple का स्मार्ट चश्मा?

रिपोर्ट्स की मानें तो Apple अपने स्मार्ट ग्लासेस (कोडनेम: N50) में कैमरा और माइक्रोफोन जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है। इन चश्मों में इंफ्रारेड सेंसर भी होंगे जो यूजर के आस-पास के माहौल को समझकर रियल टाइम में जानकारी देंगे। हालांकि ये पूरी तरह AR डिवाइस नहीं होंगे, लेकिन AI सपोर्ट के साथ ये बहुत स्मार्ट काम करेंगे।

स्मार्ट एयरपॉड्स भी होंगे जबरदस्त

Apple के नए एयरपॉड्स भी कुछ कम नहीं होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ऐसे एयरपॉड्स बना रही है जिनमें इंफ्रारेड कैमरे होंगे। ये कैमरे स्पेसियल डेटा और एनवायरमेंट से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करेंगे। इससे यूजर्स को हाथ के इशारे से कंट्रोल करने और स्पेसियल ऑडियो जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। उम्मीद की जा रही है कि ये स्मार्ट एयरपॉड्स 2026 या 2027 तक बाजार में आ सकते हैं।