नई दिल्ली. आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2023 को महिलाओं और नाबालिक लड़कियों के लिए स्पेशल डिपॉजिट स्कीम का ऐलान किया था। यह स्कीम ‘Mahila Samman Savings Certificate’ है। अब इस स्कीम के लिए वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस स्कीम के तहत किसी भी महिला या नाबालिक लड़की के नाम से 31 मार्च 2025 तक 2 साल के लिए खाता खोला जा सकता है।

मिलेगा 7.50 प्रतिशत ब्याज 

‘महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट’ स्कीम की सबसे खास बात यह है कि इसमें केवल महिलाएं या किसी नाबालिक लड़की के नाम पर उनके अभिभावक ही खाता खोल सकते हैं। इसके एवज में ऐसे ग्राहकों को तिमाही आधार पर 7.50 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। बता दें कि इस स्कीम के लिए आप कम से कम 1,000 रुपये से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। 

1 साल बाद भी निकाल सकते हैं 40 प्रतिशत पैसा

इस स्कीम के खाताधारक सिंगल अकाउंट होल्डर होने चाहिए। 2 साल की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद ग्राहकों को रकम मिल जाएगी। इसके अलावा, ग्राहकों को 1 साल के बाद भी 40 पर्सेंट तक पैसे निकालने का ऑप्शन होगा। ध्यान दें, इस स्कीम के अकाउंट को मैच्योरिटी पूरी होने से पहले बंद नहीं किया जा सकता है। हालांकि, कुछ विशेष परिस्थितियों में इसमें छूट दी गई है। जैसे, खाताधारक की मृत्यु, अकाउंट होल्डर गंभीर तौर पर बीमार हो या नाबालिग लड़की के अभिभावक की मौत हो जाती है।