इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह ब्लैक फंगस की दवा के 12 हजार से अधिक इंजेक्शन अाए। इन इंजेक्शन को लेने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट एयरपोर्ट पहुंचे।उनके अनुसार 13 हजार इंजेक्शन और आयेंगे ।
ब्लैक फंगस के उपचार हेतु 12 हजार 240 एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन की बड़ी खेप इंदौर एयरपोर्ट पहुंची। इसमें कुल 34 बॉक्स इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे एक बॉक्स में 360 वायल मौजूद है। मंत्री तुलसी सिलावट और संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा के साथ एकेवीएन के एमडी रोहन सक्सेना एयरपोर्ट पर इंजेक्शन रिसीव करने पहुँचे। अगले एक दो दिनों में और इंजेक्शन आने की संभावना है।