बॉलीवुड. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा ने बचपन से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. रेखा ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है और सभी फिल्मों में उन्हें बेहद सफलता भी मिली है. बॉलीवुड की सभी फिल्मों ने रेखा ने अलग-अलग किरदार निभाया है. आज रेखा भले फिल्मों से दूर है लेकिन आज भी फैंस के बीच उनका बेहद नाम है. उनका बेहद इज्जत करते हैं.
रेखा ने बेहद कम उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. लेकिन एक बार रेखा के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वह बेहद डर गई थी और काफी लंबे समय तक इस तकलीफ को भूल नहीं पाई. जब रेखा के साथ रोमांटिक सीन करते समय बेकाबू हो गया था यह एक्टर,5 मिनट तक जबरदस्ती करता रहा Kiss. आपको बता दें कि रेखा के साथ एक बार खाना 1969 में अंजाना सफर के शूटिंग के दौरान एक बहुत बड़ा हादसा हो गया. इस फिल्म में विश्वजीत नजर आए थे मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म के डायरेक्टर राजा नवाथे विश्वजीत के साथ मिलकर एक किसिंग सिंह की प्लानिंग की थी जिसके बारे में रेखा को पता नहीं था.
जब यह सीन की शूटिंग शुरू हुई तो बिस्वजीत ने रेखा को कस कर पकड़ लिया और किसिंग सीन करने लगे इस दौरान एक्टर इतना भी करो कि वह 5 मिनट तक किया काम करते रहे और डायरेक्टर ने कट नहीं बोला. बाद में उन्होंने सभी जिम्मेदारी डायरेक्टर पर डाल दी. रेखा ने अपनी बायोग्राफी में इस बात का जिक्र किया है.