नई दिल्ली. मोबाइल गेम खेलने वालों के लिए खुशखबरी, आखिर लम्बे समय के इंतजार के बाद PUBG मोबाइल गेम एक नए नाम के साथ भारत में लॉन्च हो रहा है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इस गेम का पोस्टर रिलीज किया, जिससे खुलासा हुआ कि यह गेम अब Battleground mobile india के नाम से री-लॉन्च हो रहा है. हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्च के डेट्स को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन यक़ीनन PUBG Mobile के लाखों प्रशंसकों के लिए ये खबर किसी तोहफे से कम नहीं है.
Battleground Mobile India के नाम से होगा री-लॉन्च
इस सप्ताह के शुरुआत में एक रिपोर्ट के मुताबिक, battle royale गेम PUBG Mobile India एक नए नाम Battleground Mobile India के नाम से री-लॉन्च होगा, अब कंपनी के ऑफिशियल फेसबुक पर पोस्टर रिलीज होने के बाद यह कन्फर्म हो गया कि कंपनी नए नाम से भारत में लॉन्च हो रही है. हालांकि कुछ घंटों के बाद कंपनी अपने फेसबुक पेज से रिलीज हुए नए पोस्टर को हटा लिया था.
ट्विटर पर है कंपनी का पुरान प्रोफाइल पिक्चर
ऑफिशियल पोस्टर में गेम को लेकर 'Coming Soon लिखा है और कंपनी के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी Battleground mobile India के पोस्टर लगे हुए है. कंपनी के यूट्यूब पेज और फेसबुक पेज के प्रोफाइल पिक्चर के रूप में नए पोस्टर Coming Soon के साथ देखा जा सकता है, लेकिन अभी भी ट्विटर पर कंपनी ने पुराना ही प्रोफाइल पिक्चर लगा रखा है.