भोपाल. भोपाल जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां एक सब इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद सुसाइड कर लिया है। फिलहाल जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिस कारण से ये साफ नहीं हो सका है कि आखिर पुलिसकर्मी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मिसरोद इलाके में एसबी के सब इंस्पेक्टर पद पर पदस्थ सुरेश तायडे ने चलती ट्रेन के सामने कटकर आत्महत्या की है। इससे पहले उसने अपने कोलार स्थिति घर में अपनी पत्नी और बेटे की गला काटकर हत्या कर दी थी। पत्नी और बेटे का शव पुलिस ने कोलार स्थिति ललिता नगर से बरामद किया है। फिहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी लगाने में जुटी है कि आखिर सब इंस्पेक्टर ने यह कदम क्यों उठाया।