कैथल : डेरों में लूटपाट करने वाले छह आरोपियों से रिमांड दौरान पुलिस ने छह डंडे, एक पुलिस वर्दी, जूते, एक अंगूठी व नकदी बरामद की है। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि कैथल में कठवाड, बाबा लदाना, डंडौता, सौंथा व नौच गांव के डेरों में लूटपाट करने वाले छह आरोपियों को सीआईए-1 पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था। इनमें जिला पटियाला के भादसों निवासी आरोपी करोड़ा राम, नसीब व लाडी व शहजादपुर निवासी मंगा, सावर व विनोद उर्फ मनोज को गिरफ्तार किया था।
एसपी ने बताया कि सभी आरोपियों का न्यायालय से 13 सितंबर तक पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया हुआ है। आरोपियों से पूछताछ दौरान अन्य आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस ने छापामारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि वारदात में लिप्त अन्य आरोपियों के पुलिस काफी नजदीक है, जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार करके उक्त गिरोह का सफाया किया जाएगा।