इंदौर. दैनिक समाचार पत्र स्वदेश के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश यादव की पूजनीय माताजी श्रीमती पार्वती देवी यादव का आज दिनांक 24 मई 2021 को कुछ देर पहले देवलोक गमन हो गया हैं. आप श्री नरेंद्र यादव की दादीजी थी. आप बहुत ही सौम्य मधुर व्यवहार व्यक्तित्व के धनी थी. आपके अचानक चले जाने से यादव समाज को अपूरणीय क्षति हुई,
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया मोबाईल संवाद 94250 78465 के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️
Indore news : PIMR Indore, Oklahoma City University, US ink pact to offer twinning MBA program to Central India's students
Swachh Survekshan 2023: इंदौर और सूरत देश के सबसे स्वच्छ शहर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सौंपा पुरस्कार