रतलाम :
पुलिस के अनुसार फरियादी पवन मीणा ने रिपोर्ट किया था कि एक ट्रक RJ-09-GA-3234 को सेजावता फंटा फोरलेन रोड पर ड्रायवर व क्लिनर छोडकर कर भाग गए है, जिसमे गौवंश वध के लिए दो पार्टिशन मे भरे हुए है, गौवंश ट्रक मे ठूस- ठूस कर भरे हुए है जो भूखे प्यासे है.
ट्रक मे दो अलग- 2 नंबर की प्लेट दस्तावेज सहित मिली है. फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पर अपराध क्रमांक 04/2019 धारा 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधि.11 पशु क्रुरता अधिनियम एवं 420,482,429 भादवि., 66/192 एम.व्ही एक्ट का अपराध कायम किया गया.
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव वारंगे के मार्ग दर्शन मे टीम का गठन किया गया. करीब 4 वर्ष में विवेचना के दौरान 19 दिसंबर 2023 को आरोपी सलीम पिता कासम अब्दुला मुसलमान उम्र 44 साल निवासी मस्जिद के पास सीमेंट फैक्ट्री चंदेरिया थाना चंदेरिया जिला चित्तौड गढ (राजस्थान) को गिरफ्तार कर पूछताछ करते बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर नाहरगढ मंदसौर से ट्रक मे गौवंश को भरकर कानवन (धार) तरफ 02. जनवरी 2019 को जा रहे थे. र
तलाम मे सेजावता फंटा फोरलेन रोड पर कुछ लोगो ने मेरे ट्रक को रूकवा दिया था. मै और मेरा साथी लियाकत गौवंश से भरे ट्रक को छोड कर भाग गए थे. आरोपी सलीम कासम को न्यायालय मे पेश किया जाएगा. सलीम पिता कासम अब्दुला मुसलमान उम्र 44 साल निवासी मस्जिद के पास सीमेंट फैक्ट्री चंदेरिया थाना चंदेरिया जिला चित्तौड गढ (राज.) को गिरफ्तार किया गया है, जबकि लियाकत निवासी मंदसौर अभी फरार है.
पुलिस की इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक ध्यान सिंह सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक अजमेर सिंह भूरिया, आरक्षक विरेन्द्र सिंह एवं सायबर सेल टीम की आरोपी की गिरफ्तारी मे सराहनीय भूमिका रही.