OnePlus 13T Launched:ने चीन में गुरुवार (24 अप्रैल 2025) को अपना लेटेस्टलॉन्च कर दिया। वनप्लस 13टी कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। OnePlus 13T में 1टीबी तक स्टोरेज, 16GB तक रैम और 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नया OnePlus 13T स्मार्टफोन 6260mAh बड़ी बैटरी के साथ आता है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। OnePlus के इस लेटेस्ट फोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व सारे फीचर्स…
वनप्लस 13टी स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,399 युआन (करीब 39,000 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को 3,599 या (करीब 41,000 रुपये), 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,799 युआन (करीब 43,000 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,999 युआन (करीब 46,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। ग्राहक 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,499 युआन (करीब 52,000 रुपये) में खरीद सकते हैं।
नया वनप्लस 13टी स्मार्टफोन क्लाउड इंक ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट ग्रे और पिंक कलर में मिलेगा। फोन प्री-ऑर्डर के लिए चीन में उपलब्ध है और डिलीवरी 30 अप्रैल से शुरु होगी।
वनप्लस 13टी स्मार्टफोन में 6.32 इंच फुलएचडी+ (1,264×2,640 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 94.1 प्रतिशत और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ तक है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। नया कॉम्पैक्ट हैंडसेट मेटल फ्रेम के साथ आता है। इस नए वनप्लस फोन में अलर्ट स्लाडर की जगह एक नया Shortcut Key दिया गया है।
OnePlus 13T स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Adreno 830 मिलता है। हैंडसेट में 16जीबी तक रैम व 1टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
वनप्लस का नया फोन 6260mAh बड़ी बैटरी के साथ आता है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 150.81×71.70×8.15mm और वजन करीब 185 ग्राम है।
फोटो और वीडियो के लिए वनप्लस 13टी में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल वाइड और अपर्चर एफ/2.0 व ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वनप्लस 13टी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65 रेटिंग मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, ई-कंपास, गायरोस्कोप, ग्रेविटी सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, IR कंट्रोल, लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और X-axis लीनियर मोटर मिलते हैं।