एशिया कप के फाइनल से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगता दिख रहा है। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में 42 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं। अक्षर को बांग्लादेश के खिलाफ ही मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी, लेकिन अब जानकारी यह है कि अक्षर फाइनल के लिए टीम के साथ नहीं रहेंगे। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को कोलंबो बुलाया गया है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 वर्षीय वॉशिंगटन सुंदर रविवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। सुंदर को अक्षर पटेल के कवर के रूप में कोलंबो बुलाया गया है। बता दें कि अक्षर पटेल एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं और अभी बेंगलुरु में एनसीए में प्रैक्टिस कर रहे हैं। एशिया कप के फाइनल के बाद सुंदर फिर से बेंगलुरु पहुंचेंगे। एशियन गेम्स की शुरुआत 23 सितंबर से चीन में होगी।
बता दें कि अक्षर पटेल वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा हैं। अभी उनकी चोट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन अगर उनकी चोट सीरियर होती है तो उन्हें विश्व कप से भी हाथ धोना पड़ सकता है और ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर विश्व कप टीम का हिस्सा बन सकते हैं। अक्षर की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम के साथ इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि वह ऑफब्रेक गेंदबाजी के साथ-साथ बाएं हाथ के अच्छे बल्लेबाज भी हैं। वॉशि ने अपना आखिरी वनडे इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल रविवार कोलंबो में खेला जाएगा। भारत ने सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं श्रीलंका ने ग्रुप 4 के अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। बांग्लादेश की टीम सुपर 4 से पहले ही बाहर हो गई थी।