पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में अब तक 26 पर्यटकों की मौत हो चुकी है। जबकि 17 घायल हुए हैं। इस बीच पीएम मोदी अपनी सऊदी अरब यात्रा बीच में छोड़कर भारत लौट आए हैं। हमले में मारे गए लोगों के लिए दुनियाभर से संवेदना संदेश पहुंच रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी से बातचीत की। आइये जानते हैं पीएम मोदी से बातचीत के दौरान ट्रंप ने क्या कुछ कहा?
पीएम मोदी ने अमेरिकी समर्थन के लिए ट्रंप का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत इस कायरतापूर्ण और जघन्य आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने पहलगाम में हुए आतंक हमले की निंदा की। उन्होंने जघन्य कृत्य के दोषियों को दंडित करने की कार्रवाई में भारत को पूरा समर्थन करने की बात कही है। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि कठिन समय में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता को तैयार है।
राष्ट्रपति ट्रंप के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी इस हमले की निंदा की है। इसमें इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, इटली की पीएम मेलोनी, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके शामिल हैं। बता दें कि पहलगाम की घाटी में हुआ यह आतंकी हमला 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद अब तक सबसे बड़ा आतंकी हमला है। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है। जबकि 17 घायल हुए हैं। सभी घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की यात्रा पर हैं। वहीं इसी समय जम्मू-कश्मीर में पर्यटन और ट्रैकिंग का मौसम जोर पकड़ रहा है।