एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। दुनिया के कोने-कोने में न सिर्फ 'आरआरआर' बल्कि 'नाटू नाटू' गाना भी पहुंच चुका है। इस गाने के वायरल एक्रोबेटिक डांस फेस-ऑफ की तो हर जगह चर्चा हो रही है। जहां यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 122 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर भी ताबड़तोड़ रील्स बन रही हैं, जिनमें लोग 'नाटू नाटू' का फेमस डांस-ऑफ कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं। अब 'नाटू नाटू' पर पूरा अमेरिका नाचेगा। दरअसल लॉस एंजेलिस में होने वाले ऑस्कर्स 2023 में इस गाने को सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज काल भैरव लाइव परफॉर्म करेंगे। उन्होंने ही इस गाने को गाया है।
Naatu Naatu का म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है। कीरावनी ने इससे पहले भी कई हिंदी और साउथ की फिल्मों में कमाल का म्यूजिक दिया। इस गाने के सिंगर Kaala Bhairava, एमएम कीरावनी के ही बेटे हैं। 'नाटू नाटू' ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था और ऑस्कर्स में यह 'बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग' कैटिगरी के लिए शॉर्टलिस्ट है। इस गाने को जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया गया था। दोनों के डांस और कमाल की एनर्जी ने हर किसी को हैरान कर दिया।
शो के प्रोड्यूसर्स ने बताया कि सिंगर Rahul Sipligunj और काल भैरव लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में इस गाने को लाइव परफॉर्म करेंगे। इस गाने की टक्कर 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' कैटिगरी में रिहाना, लेडी गागा, मिट्स्की, David Byrne और डायने वारेन से है। डॉल्बी थिएटर में रिहाना भी अपने गाने 'लिफ्ट मी अप' पर परफॉर्म करेंगी। ऑस्कर्स अवॉर्ड 13 मार्च को आयोजित किए जाएंगे।
मालूम हो कि 'नाटू नाटू' गाने की शूटिंग यूक्रेन में की गई थी। जिस वक्त यह गाना वहां शूट किया गया, तब यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध छिड़ा हुआ था। फिल्म RRR की टीम यूक्रेन कुछ जरूरी सीक्वेंस की शूटिंग के लिए गई थी और वहीं फंस गई। तब 'नाटू नाटू' गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के महल में की गई थी। वोलोडिमिर जेलेंस्की खुद भी एक एक्टर रह चुके हैं। रामचरण और जूनियर एनटीआर ने 'नाटू नाटू' के लिए करीब एक महीने तक रिहर्सल की थी।
इस गाने के सारे डांस स्टेप प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किए, जो कई फिल्मों में एसएस राजामौली के साथ काम कर चुके हैं। वहीं 'नाटू नाटू' के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी, एसएस राजामौली के चचेरे भाई हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रेम रक्षित ने 'नाटू नाटू' के एक्रोबेटिक डांस ऑफ के लिए 80 वेरिएशन तैयार किए गए थे। रामचरण और जूनियर एनटीआर ने इसके लिए 18 रीटेक दिए थे।