BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी अपने प्रमोशनल वाउचर PV-2399 को एक्स्ट्रा वैलिडिटी के साथ ऑफर कर रही है। खास प्रमोशनल ऑफर के तहत 2399 वाले इस वाउचर में 90 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है। पहले यह वाउचर 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन अब इसमें यूजर्स को 455 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। कंपनी का यह ऑफर 23 मई 2021 से लागू हो चुका है। यूजर 20 अगस्त 2021 तक इस जबर्दस्त ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। बीएसएनएल ने इस ऑफर की जानकारी अपने BSNL_Chennai के ट्विटर हैंडल से दी।
कंपनी के ट्वीट के अनुसार इस वाउचर में 455 दिन की वैलिडिटी के साथ कई आकर्षक बेनिफिट दिए जा रहे हैं। प्लान से रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को Home LSA (लोकल सर्विस एरिया) और नेशनल रोमिंग में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग दी जा रही है। नेशनल रोमिंग के दौरान यूजर्स को मुंबई और दिल्ली में एमटीएनएल के नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग बेनिफिट मिलना जारी रहेगा।
प्लान में इंटरनेट यूसेज के लिए यूजर्स को रोज 3जीबी डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 80kbps हो जाती है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ PRBT और EROS Now का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इस प्लान के अलावा कंपनी ने 100 रुपये के टॉप-अप पर भी 90 दिनों तक फुल टॉक टाइम देने की घोषणा की है।
बीएसएनएल ने हाल में यूजर्स के लिए 1499 रुपये वाला वाउचर लॉन्च किया है। 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस वाउचर में कंपनी 24जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री एसएमएस का भी फायदा होता है।
कंपनी ने यूजर्स के लिए पिछले महीने 197 रुपये के प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया था। प्लान में कंपनी 18 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को 18 दिन के लिए जिंग म्यूजिक ऐप का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट 18 के लिए ही वैलिड हैं, लेकिन यह प्लान 180 दिन तक ऐक्टिव रहता है। ऐसे में यह उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है जो कम कीमत में लंबे समय तक नंबर को ऐक्टिव रखना चाहते हैं।