शाहरुख खान इन दिनों ‘जवान’ की हिट का सेलिब्रेशन कर रहे हैं। 2023 में वो दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। दो हिट के बाद एक्टर अपने नए-नए प्रोजेक्ट्स शेयर कर रहे हैं। ‘जवान’ के बाद अब वो ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे 2023 के आखिरी में दिसंबर महीने में ही रिलीज किया जाएगा। ऐसे में एक्टर की एक साल में तीन फिल्में हो जाएंगी, जो रिलीज हो रही है। इसी बीच अब कंफर्म हुआ है कि किंग खान, सलमान खान के साथ भी स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इनकी जोड़ी ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में देखने के लिए मिलने वाली है। फिल्म की शूटिंग मार्च 2024 में शुरू की जाएगी।
फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ का निर्माण आदित्य चोपड़ा द्वारा किया जा रहा है। शाहरुख और सलमान को उन्होंने अलग-अलग मीटिंग्स में फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई और दोनों ने ही इसमें साथ काम करने के लिए हां भर दी है। बॉलीवुड के दोनों खान्स फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। पिछले काफी समय से चर्चा थी कि दोनों स्टार फिल्म की स्क्रिप्ट पर ‘टाइगर-3’ की दिवाली रिलीज के बाद काम करना शुरू करेंगे।
आपको बता दें कि सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के जरिए 25 साल बाद स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इससे पहले दोनों को मेन लीड रोल में साथ में फिल्म ‘करण-अर्जुन’ में देखा गया था। इनकी जोड़ी को पर्दे पर वापसी के लिए एक स्ट्रॉन्ग स्क्रिप्ट की जरूरत थी। अब वो समय आ गया है। ‘टाइगर वर्सेज पठान’ अगले साल यानी के मार्च-अप्रैल 2024 में फ्लोर पर जाएगी।