किसी के नाम पर सिम निकाल कर उसका गलत इस्तेमाल करने की कई खबरें सामने आई है। इन मामलों को देखते हुए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने एक वेबसाइट जारी किया है। जिसमें आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर किस किस ने सिम निकाल रखा है। इसके साथ ही आप सिम को तुरंत बंद भी करवा सकते हैं।
बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने कुछ दिन पहले ही इसे लेकर एक पोर्टल लॉन्च किया। tafcop.dgtelecom.gov.in साइट पर जाकर पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर किस ने गलत तरीके से सिम निकाला है। ये वेबसाइट DoT की ओर से जारी किया गया है। बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए यह अच्छी पहल है। बता दें कि DoT के इस ऑनलाइन टूल से लोगों को काफी मदद मिलेगी। उन्हें वो नंबर बंद करने में भी मदद मिलेगी जो वो यूज नहीं करते हैं।
सिम को आप इसी वेबसाइट से ब्लॉक भी कर सकते है। इसके लिए आपको वेबसाइट पर ही रिक्वेस्ट करनी होगी। एक नाम से 9 मोबाइल नंबर को निकाला जा सकता है। आपको बता दें कि यह सुविधा अभी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए उपलब्ध है।
चेक करने के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर अपना एक्टिव मोबाइल नंबर डालना है। इसके बाद इसपर ओटीपी आएगा। ओटीपी वेरिफाई करने के बाद आपको एक्टिव नंबर की जानकारी दे दी जाएगी।
अगर कस्टमर को लगता है कोई ऐसा नंबर भी एक्टिवेट है जो उसने नहीं निकाला है तो वो उसे बंद करने की रिक्वेस्ट वेबसाइट पर ही कर सकता है। इसके बाद टेलीकॉम कंपनी उस नंबर को ब्लॉक कर देती है।