टेक. अगर आपके घर के कमरे का साइज थोड़ा सा बड़ा है तो 32 इंच का स्मार्ट टीवी आपके कमरे के लिए थोड़ा सा छोटा साबित होगा. हालांकि आप अगर 43 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदने हैं तो इसकी कीमत आपको 32 इंच की तुलना में ज्यादा चुकानी पड़ेगी. अगर आप चाहते हैं कि 32 इंच वाले रेट में 43 इंच का स्मार्ट एलइडी टीवी मिल जाए तो अब आप ऐसा कर सकते हैं. दर असल मार्केट में अब बेहद ही किफायती ऑप्शन मौजूद है और आप अगर चाहे तो बेहद ही कम कीमत में 43 इंच का स्मार्ट टीवी खरीद कर अपने घर में इस्तेमाल कर सकते हैं. आज हम आपको फ्लिपकार्ट पर मौजूद ऐसे ही कुछ स्मार्ट एलइडी टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगे.
थॉमसन की इस 43 इंच वाली स्मार्ट एलइडी टीवी में आपको एक बेहतरीन बेजल लेस डिजाइन देखने को मिल जाता है. यह सबसे सस्ती 43 इंच की स्मार्ट एलइडी टीवी है जिसे ग्राहक सिर्फ ₹20999 में खरीद सकते हैं. इस स्मार्ट एलइडी टीवी में ग्राहकों को एचडीआर 10 के साथ ही दमदार ब्राइटनेस और बेहतरीन कंट्रास्ट भी मिल जाता है. इतना ही नहीं स्मार्ट एलइडी टीवी में हाई कैपेसिटी और हाई स्पीड प्रोसेसर लगा हुआ है जो इसे काफी फास्ट बनता है और लेग फ्री एक्सपीरियंस देता है.
इस 43 इंच की स्मार्ट एलइडी टीवी की कीमत फ्लिपकार्ट पर 22999 रुपए है. इस स्मार्ट टीवी में ग्राहकों को दमदार फीचर्स मिल जाते हैं जिनमें प्रे इंस्टॉल्ड ओटीटी एप्स, गूगल टीवी के साथ एक दमदार डिजाइन और बड़ी स्क्रीन शामिल है.
इस स्मार्ट एलइडी टीवी में ग्राहकों को अल्ट्रा एचडी 4K विजुअल का मजा मिलता है, साथ ही साथ इसमें 43 इंच की बड़ी धमाकेदार डिस्प्ले दी जाती है जो कमरे में थिएटर वाला फील ऑफर करती है. इस स्मार्ट एलइडी टीवी में ग्राहकों को गूगल टीवी के साथ ही डॉल्बी विजन एटमॉस, गूगल असिस्टेंट, पिक्सा विजुअल इंजन, नेक्स्जी कैम सपोर्ट के साथ एचडीआर 10 मिल जाता है. इस स्मार्ट एलइडी टीवी की कीमत 22999 रुपए है.