आमतौर पर तानाशाहों को उनकी क्रूरता और बर्बरता के लिए जाना जाता है, लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी तानाशाह था, जो खूंखार तो था ही, लेकिन इसके साथ ही उसने देश की जनता के लिए जो किया, वो शायद ही किसी देश के शासक या प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति ने किया हो। आइए जानते हैं इस तानाशाह के बारे में, जिसकी बहुत सारी बातें लोग जानते भी नहीं होंगे।
इस तानाशाह के नाम है मुअम्मर गद्दाफी, जो लीबिया का पूर्व शासक था। गद्दाफी ने अपने राज में पूरे देश के लोगों का बिजली बिल माफ कर दिया था। लोग जितनी भी बिजली इस्तेमाल करते थे, उसका सारा खर्च सरकार उठाती थी।
गद्दाफी ने अपने राज में यह तय कर दिया था कि लीबिया के हर नागरिक को उसका खुद का घर देना सरकार की जिम्मेदारी है। कहा जाता है कि गद्दाफी ने कसम खाई थी कि जब तक देश के हर व्यक्ति को उसका खुद का घर नहीं मिल जाता, तब तक वो भी अपने माता-पिता के लिए घर नहीं बनवाएगा।
लीबिया का तानाशाह बनने के बाद गद्दाफी ने अपना खुद का बैंक खोल लिया था। इस बैंक की सबसे बड़ी सुविधा ये थी कि देश के लोगों को लोन लेने पर ब्याज नहीं देना पड़ता था, सिर्फ उन्हें ली हुई लोन की रकम ही चुकानी पड़ती थी।
कहते हैं कि लीबिया में शादी करने वाले हर जोड़े को गद्दाफी की तरफ से 50 हजार डॉलर यानी करीब 35 लाख रुपये दिए जाते थे। इसके अलावा यहां बच्चों के जन्म के समय भी महिला और उसके बच्चे को करीब तीन लाख रुपये दिए जाते थे।
मुअम्मर गद्दाफी को 'कर्नल गद्दाफी' के नाम से भी जाना जाता था। उसने लीबिया पर करीब 42 साल तक राज किया, लेकिन साल 2011 में 20 अक्तूबर को गद्दाफी को सिर्त शहर में एक संदिग्ध सैन्य हमले में मार गिराया गया।