वजन घटाने के लिए हम एक्सरासाइज के साथ- साथ डाइटिंग पर खास ध्यान देते हैं. अगर सही तरीके से डाइटिंग को फॉलो नहीं किया जाएं तो सेहत को नुकसान हो सकते हैं. भले ही आप इंटरमिटेंट फास्टिंग और लो कार्ब डाइट में कैलोरी और फैट भी मात्रा कम लें रहे हैं तो सेहत पर इसका नकारात्मक प्रभाव डालने का काम करता है. इसलिए जरूरी है कि आप संतुलित मात्रा में आहार लें.
ये सिर्फ आपके स्वास्थ्य के लिए ही नहीं शरीर के लिए भी अच्छा होता है. आज हम आपको कुछ कॉमन मिस्टेक्स के बारे में बता रहें जो आमतौर पर लोग डाइटिंग के दौरान करते हैं. आइए जानते हैं इन मिस्टेक के बारे में ताकि आप ये गलतियां न करें.
ब्रेकफास्ट हमारे पूरे दिन का सबसे जरूरी मील होता है. इसमें फाइबर, कार्ब्स और शुगर की पर्याप्त मात्रा होनी चाहिए ताकि आपको पूरे दिन एनर्जी मिलें. इसलिए सुबह के समय में ब्रेकफास्ट नहीं करना आपकी सबसे बड़ी गलती होती है. इस आदत की वजह से वजन कम होने की जगह बढ़ने लगता है.
वजन घटाने के लिए डाइटिंग के दौरान जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स नहीं लेना सेहते के लिए नुकसानदायक होता है. डाइटिंग में आमतौर पर कार्ब्स, फैट और कैलोरी की मात्रा कम करते हैं. हालांकि इसकी वजह से फाइबर, ओमेगा- 3 फैटी एसिड की मात्रा भी कम हो जाती है. विशेषज्ञ ऐसी स्थिति में पार्ट कंट्रोल करने की सलाह देते हैं. इसका मतलब है कम खाना लेकिन हर समय कुछ हेल्दी चीजें खाएं.
जब भी कोई व्यक्ति डाइट के बारे में सोचता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले सालाद ही आता है. हालांकि हर समय सालाद खाने से अन्य पोषक तत्वों की कमी हो सकती है. इसलिए आप अलग- अलग हेल्दी ऑप्शन के बारे में सोचें. इन चीजों को खाने से आपका वजन भी नहीं बढ़ेगा और हेल्दी भी रहेंगे.
स्नैक्स का मतलब चिप्स , फ्राइस और जंक फूड नहीं है. हेल्दी स्नैकिंग आपके डाइट के लिए अच्छी होती है. भूख लगने पर आप बेरिज, स्प्राउट्स खा सकते हैं. इससे आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है और आप एक्स्ट्रा कैलोरी भी बर्न कर लेते हैं.
आप डाइट पर हो या नहीं, वजन घटाने के लिए पानी से बेहतर कुछ नहीं है. ये आपको हाइड्रेट रखने के साथ-साथ भूख को भी शांत रखता है. अगर आप लिक्विड डाइट पर हैं तो अधिक पानी न पिएं. इस गलती को करने से बचें.