मध्यप्रदेश पुलिस के 28 वर्षीय कॉन्स्टेबल सौरभ शुक्ला की उस वक्त हार्ट अटैक से मौत हो गई, जब वे क्रिकेट मैच जीतने के बाद अपनी टीम के साथ जश्न मना रहे थे। खुशी का माहौल कुछ ही पलों में मातम में बदल गया।
सौरभ लार्डगंज में पदस्थ थे
सौरभ जबलपुर के लार्डगंज थाने में पदस्थ थे और नरसिंहपुर जिले के मुनकवारा गांव के रहने वाले थे। 2018 बैच के इस जवान ने दो दिन पहले ही अपनी बहन को ससुराल से विदा कर घर लाया था। परिवार में शादी की खुशी थी, लेकिन अब बेटा ही नहीं रहा।
डॉक्टर ने बताया कि सौरभ की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है।
सौरभ एकलौते बेटे थे, परिवार में कोहराम
सौरभ अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनकी मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। माता-पिता और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
MP में नरवाई जलाने पर किसानों को बड़ा झटका! अब नहीं मिलेगा पीएम किसान निधि का ₹6,000 और MSP पर फसल भी नहीं खरीदी जाएगी