इंदौर । मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने साल 2021 की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग 2021 में कुल 14 परीक्षाओं के आयोजन की योजना कैलेंडर के जरिए जारी की है। इसमें वर्ष 2019 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा भी शामिल है। इस साल दिसंबर तक आयोजित होने वाली इन 14 परीक्षाओं के सभी चरण पूरे कर उनके अंतिम नतीजे अगले वर्ष सितंबर तक जारी करने का दावा भी पीएससी कर रहा है।
कोविड की वजह से पीएससी के परीक्षा कार्यक्रम में अब तक काफी खलल पड़ा है। संक्रमण के चलते राज्य सेवा परीक्षा जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा तक स्थगित करना पड़ी। दूसरी लहर के बाद सामान्य हो रही स्थिति को देखते हुए अब संशोधित परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया है। घोषित कैलेंडर के अनुसार अलग-अलग भर्तियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आयोजन किए जाएंगे। इन भर्ती परीक्षाओं के अलावा शासन के मांगपत्रों के आधार पर अन्य परीक्षा भी कराई जा सकती है।
फिलहाल जिन परीक्षाओं की संभावित तिथियां जारी की गई है उनमें राज्य सेवा परीक्षा, राज्य वन सेवा परीक्षा, दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा 2019, राज्य अभियांत्रिकी सेवा 2020, चिकित्सा अधिकारी 2021, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सहायक अधीक्षक, सहायक संचालक संवर्ग (सामाजिक न्याय), सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी 2021, उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो-कम्प्यूटर) और राज्य अभियांत्रिकी सेवा 2021 शामिल है।
कैलेंडर के अनुसार प्रमुख परीक्षाओं में सबसे पहले राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। यह रिजल्ट अगस्त में जारी होगा। इसके साक्षात्कार अक्टूबर में होंगे। इसी माह में चयन सूची भी तैयार हो जाएगी, जबकि राज्य वन सेवा 2019 की चयन सूची नवंबर में आएगी। 2020 की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को रखी गई है। इसका परिणाम अगस्त में जारी होगा।