नई दिल्ली. गैस सिलेंडर के दाम में लगातार दूसरे महीने राहत देखने को मिली है. पर इस बार भी घरेलु गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है पर यह लगातार दूसरा महीना है की कर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम कम हुए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आपको घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कितने चुकाने होंगे.
देश के चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती देखने को मिली है. देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 171.5 रुपये कम हो गए हैं. इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1856.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये और मुंबई में 1808.50 रुपये हो गए हैं. चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 171 रुपये की गिरावट आई है. जिसके बाद दाम 2021.50 रुपये हो गए हैं.
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम की बात करें तो लगातार दूसरे महीने में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी के दाम 1103 रुपये हो गए हैं. कोलकाता में एलपीजी के दाम 1129 रुपये चुकाने होंगे. मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1102.50 रुपये चुकानी होगी. चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1118.50 रुपये देनी होगी. मार्च के महीने में आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा देखने को मिलार् था. ये बदलाव भी एलपीजी सिलेंडर में महीनों के बाद देखने को मिला था. जानकारों की मानें तो आने वाले महीनों में एलपीजी के दाम में कटौती देखने को मिल सकती है.