रिलायंस जियो शुरुआत से ही अपने यूजर्स के लिए कई जबरदस्त ऑफर्स पेश करता आया है। अब कंपनी कुछ प्रीपेड प्लान में बोनस डाटा दे रही है। खास बात यह है कि ये एक्स्ट्रा डाटा कुछ प्लान्स में बिल्कुल फ्री में मिल रहा है। अगर आप भी कम पैसों में अच्छा डाटा प्लान ढूंढ रहे हैं तो नीचे बताये गए प्लान्स को एक बार जरूर चेक करें। इन सभी प्लान्स में आपको एक्स्ट्रा डाटा के साथ फ्री 5G का मजा भी मिलने वाला है।
इस प्लान में आम तौर पर अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और 3 जीबी डेली डाटा मिलता है, लेकिन अब बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के इस प्राइस पर 6 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिल रहा है। यह फ्री डाटा 61 रुपये के डाटा वाउचर मिलने जैसा है। साथ ही, आपको इसमें JioTV, JioCinema, JioCloud और अनलिमिटेड 5G डाटा जैसे अन्य सभी बेनिफिट्स मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, जिससे आप पूरे एक महीने तक फास्ट इंटरनेट का मजा ले सकते हैं।
ये प्लान उन लोगों के लिए बिल्कुल बेस्ट ऑप्शन है जो छोटे रिचार्ज पसंद करते हैं, हालांकि इस प्लान के साथ भी कंपनी एक्स्ट्रा डाटा दे रही है। इसमें आपको रोजाना 3 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस तो मिलते ही हैं, लेकिन अब जियो इसमें एक्स्ट्रा 2 जीबी बोनस डाटा भी ऑफर कर रहा है। जिसकी कीमत 25 रुपये है। यह प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 399 रुपये के प्लान के जैसी ही सुविधाएं मिलती है, जिसमें JioTV, JioCinema, JioCloud और अनलिमिटेड 5G डाटा के एक्सेस भी मिल रहा है।
अगर इन्हें अन्य कुछ प्लान्स के साथ कंपेयर करें तो ये थोड़े महंगे लग सकते हैं, लेकिन एक्स्ट्रा डाटा इन प्लान्स को एक बेस्ट ऑप्शन बना देता है। फ्री 5G के साथ इस प्लान में ढेरों बेनिफिट्स भी मिलते हैं। चाहे आप एक्स्ट्रा डाटा प्लान ढूंढ रहे हों या सिर्फ एक अच्छी डील, जियो का एक्स्ट्रा डाटा ऑफर आपकी इन सभी जरूरतों को पूरा कर रहा है। हालांकि अगर आपके पास एक एयरटेल का सिम भी है तो पहले बेनिफिट्स को कंपेयर जरूर करें।