जयपुर. राजस्थान अनलॉक 4 की गाइड लाइन में नाइट कर्फ्यू भी अब केवल छह घंटे, शादियों में 50 मेहमानों और 15 वैंडर्स को अनुमति. रविवार से अब सातों दिन सुबह 5 : 00 से रात 8 : 00 बजे तक बाजार खुल सकेंगे. 50 फीसदी सीटों के साथ सिनेमा और मल्टीप्लेक्स खुलेंगे. कम से कम पहला डोज लेने वाले लोगों को ही प्रवेश मिलेगा. किसी भी सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोह, जुलूस, त्योहारों का आयोजन, मेला और हाट बाजार, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग अभी स्टूडेंट्स के लिए बंद रहेंगे. इसके अलावा गतिविधियों में अन्य अतिरिक्त छूट मिली. प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल अब प्रात : 6 : 00 बजे से रात्रि 8 : 00 बजे तक खुले रहेंगे. विवाह समारोह में सड़क पर बारात निकासी की अनुमति नहीं होगी, संपूर्ण प्रदेश में प्रतिदिन रात्रि 11 : 00 बजे से अगले दिन प्रात 5 : 00 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू रहेगा. यह आदेश 11 जुलाई 2021 रविवार सुबह से प्रभावी होगा. सिटी मिनी बसों का संचालन रात्रि 10 : 00 बजे तक हो सकेगा, विवाह समारोह में डीजे और बैंड की अनुमति होगी, दुकानों को शाम 8 : 00 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी. राज्य के बाहर से आने वाले यात्री, जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली हो, उन्हें राजस्थान में आने से पहले आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी. रिपोर्ट नहीं दिखाने पर क्वारेंटाइन करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी.. अनलॉक 4 की गाइट लाइन जारी होने से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. वही व्यापारियों को कारोबार करने में आ रही दिक्कतें भी कम होगी.