इंदौर
शहर में खजराना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार देर रात जुआ खेलते हुए 17 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस को इनके पास से हजारों रुपये नगदी सहित ताश की तीन गड्डियां मिली हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इंदौर की खजराना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गुरुनानक कॉलोनी के खुले मैदान में ताशपत्ती से हार जीत का जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश मारी तो 17 लोग जुआ खेलते मिले। पुलिस को इनके पास से करीब 21 हजार रुपये नगद , मोबाइल और ताश की तीन गड्डियां मिली हैं।
खजराना थाना के पुलिस अधिकारी रितेश यादव ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके अलावे कोविड नियम तोड़ने को लेकर भी आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है।