इंदौर. आज के समय में इंदौर शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह से प्रगति कर रहा है वही वह अपनी संस्कृति भी नहीं भुला है। ऐसा ही एक बेहद खास उदाहरण पेश किया है थडोमल शाहनी सेंटर फॉर मैनेजमेंट के पदाधिकारियों ने। इंदौर शहर में मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत करने के लिए इंदौर आए टीएससीएफएम के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री अमित शर्मा ने संस्था के अन्य पदाधिकारियों के साथ सर्वप्रथम मां अहिल्या की प्रतिमा पर पहुंच कर माल्यार्पण किया व आशीष लिया।
साथ ही अमित शर्मा ने कहा की आज का समय युवाओं का है इसी विचार और सोच को आत्मसात करते हुए हमने मां अहिल्या की प्रतिमा के सामने संकल्प लिया है कि हम इंदौर शहर के युवाओं को बिजनेस कोर्स के साथ रोजगार व उनकी स्किल्स पर कार्य कर एक बेहतर भविष्य प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर टीएससीएफएम के सेंट्रल हेड कुणाल मिश्रा, काउंसलर महिमा बलवानी, मैनेजर शेफान कुरैशी व अन्य उपस्थित रहे।
Indore news : PIMR Indore, Oklahoma City University, US ink pact to offer twinning MBA program to Central India's students
Swachh Survekshan 2023: इंदौर और सूरत देश के सबसे स्वच्छ शहर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सौंपा पुरस्कार