इंदौर। किडनी के इलाज के लिए एमवायएच के वार्ड 26 में भर्ती 55 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना हो गई। महिला डायलिसिस पर थी। एमवायएच के डा. पीएस ठाकुर के मुताबिक हमारे पास शिकायत आई है। पुलिस को सूचना दे दी गई है अब आगे पुलिस कार्रवाई करेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमवायएच में बुधवार रात को महिला ने पेट दर्द की शिकायत की। वहां मौजूद वार्ड बाय और अन्य स्टाफ ने उसे वॉशरूम में ले जाकर एनिमा लगाने के लिए कहा। इस दौरान महिला के साथ वहां के स्टाफ ने छेड़छाड़ की। तो महिला बाथरूम से भागी। वार्ड ब्वॉय के अलावा अन्य एवजी स्टाफ भी मौजूद था। अब इस मामले में पुलिस महिला के बयान लेगी। एमवायएच अधीक्षक के मुताबिक दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी