एमपी के इंदौर में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को कई तरह के गिफ्ट के ऑफर दिए जा रहे हैं। इनमें बस के टिकट से लेकर सेल्फी स्टिक और रेफ्रिजरेटर तक शामिल हैं।
कोविड-19 के खिलाफ सोमवार से शुरू हुए टीकाकरण महा अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में टीका लगवाने वाले लोगों को तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। कारोबारी संगठनों और उद्यमियों की ओर से दिए जा रहे इन तोहफों में बस टिकटों से लेकर रेफ्रिजरेटर तक शामिल हैं।
प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि हम शहर के नवलखा बस स्टैंड पर बनाए गए केंद्र में टीका लगवाने वाले लोगों को एक बार के सफर के लिए मुफ्त बस टिकट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप के कारण उन्हें बिजनेस में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। वे भगवान से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि टीकाकरण अभियान सफल हो और कोरोना महामारी जल्द से जल्द खत्म हो जाए। शर्मा ने बताया कि नवलखा बस स्टैंड के केंद्र में ड्राइवर, कंडक्टर और खलासियों को भी कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत पहली बार शहर के तीन शॉपिंग मॉल में भी केंद्र बनाए गए हैं। इन मॉल के मालिक करण छाबड़ा ने बताया कि वे टीका लगवाने वाले ग्राहकों को सेल्फी स्टिक और अन्य तोहफे दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीनों शॉपिंग मॉल में टीका लगवाने वाले ग्राहकों को लकी ड्रॉ के जरिये रेफ्रिजरेटर और अन्य बड़े उपहार भी दिए जाएंगे।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि शहर के कई टीकाकरण केंद्रों को खूब सजाया गया है और वहां टीका लगवाने वाले लोगों को मेहमानों की तरह खातिरदारी की जा रही है। टीका लगवाने आए लोगों को पोहा, लस्सी और शीतल पेय परोसे जा रहे हैं।
Indore news : PIMR Indore, Oklahoma City University, US ink pact to offer twinning MBA program to Central India's students
Swachh Survekshan 2023: इंदौर और सूरत देश के सबसे स्वच्छ शहर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सौंपा पुरस्कार