नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 4455 लोगों की जान गई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 3 लाख 3 हजार 751 हो गई है और भारत तीसरा ऐसा देश बन गया है, जहां पर कोविड-19 से 3 लाख लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और देशभर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 3 लाख से ज्यादा हो गई है. हालांकि देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर हुई है और नए मामलों में लगातार गिरावट आई है, लेकिन मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है.
● पिछले 24 घंटे में 2.22 लाख नए केस, 4455 मौत : वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 2 लाख 22 हजार 835 नए मामले सामने आए है और इस दौरान 4455 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 67 लाख 51 हजार 681 हो गई है, जबकि अब तक 3 लाख 3 हजार 751 लोगों की मौत हो चुकी है.
● देशभर में कोरोना के 27 लाख एक्टिव केस मौजूद : आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3.02 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 37 लाख 20 हजार 919 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों में भी गिरावट आई है और देशभर में 27 लाख 27 हजार 11 लोगों का इलाज चल रहा है.
● 3 लाख मौत वाला तीसरा देश बना भारत : इसके साथ ही अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरा ऐसा देश बन गया है, जहां पर कोविड-19 से 3 लाख लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में 6 लाख 4 हाजर 82 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि ब्राजील में 4 लाख 49 हजार 185 लोगों की मौत हुई है.