गर्मी के मौसम में धूल, धूप और प्रदूषण की वजह से चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं. कोई भी स्किन टाइप हो या कोई भी उम्र हो पिंपल्स कभी भी आ सकते हैं. पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाने के बावजूद भी जल्द परिणाम नहीं मिलते हैं. पिंपल्स चेहरे की खूबसूरती को खराब करने का काम करते हैं. आप पिंपल्स को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके अलावा नेचुरल नुस्खों को अपना कर रातोरात इनसे छुटकारा पा सकती है. आइए जानते हैं पिंपल्स होने के कारण के बारे में.
कुछ दवाओं के असर से भी आपकी त्वचा पर मुंहासे हो सकते हैं.
आपकी स्किन टाइप के हिसाब से सही मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करना
त्वचा को समय- समय पर साफ नहीं करने से हो सकता है. इसके अलावा रात को सोने से पहले मेकअपन नहीं हटाने की वजह से हो सकता है.
पीओसीडी में पिंपल्स होने की संभावना बढ़ जाती है.
शरीर में पीरियड्स और प्रेगनेंसी के दौरान हार्मोनल बदलाव होने के कारण हो सकता है.
खाने में शुगर, नमक और कार्बोहाइड्रेट की अधिक मात्रा लेने से पिंपल्स हो सकते हैं.
टी ट्री ऑयल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए नारियल तेल में 2 से 3 बूंदे टी ट्री ऑयल मिलाएं. कुछ देरे के लिए एफेक्टेड एरिया में लगाएं और बाद में गुनगुने पानी से धो लें.
त्वचा से जुड़ी समस्याओ का रामबाण ऐलोवेरा जेल है. आप इसका इस्तेमाल ड्राईनेस दूर करने के लिए कर सकते है. ये त्वचा में नेचुरल मॉश्चराइजर की तरह काम करता है. पिंपल्स के एरिया में एलोवेरा जेल लगाएं और रातभर धोते हैं.
शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. इसके लिए आपको रात के समय में पिंपल्स वाले एरिया में शहद लगाना है और सुबह उठकर धो देना है. इससे आपको जल्द आराम मिलेगा.
ग्रीन टी का एक बैग बनाएं और ठंडा होने के लिए रख दें. जब ग्रीन टी बैग ठंडा हो जाएं तो पिंपल्स पर रखें, रात को सोने से पहले इस उपाय को लगाएं और रातभर छोड़ दें. ग्रीन टी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद करता है.
एक आइस क्यूब को पतले स कपड़े में लपेटकर पिंपल्स पर लगाएं. बर्फ को सीधा चेहरा पर न लगाएं. इसे 20 सेकंड से अधिक समय तक न रखें. आप बर्फ का इस्तेमाल कुछ सेकंड के बाद कर सकती है. इस उपाय को आप दिन में दो बार दोहरा सकती है. यह सूजन और पिंपल्स को कम करने में मदद करता है.