CMF Phone 2 Pro Sale: Nothing की सब-ब्रांड CMF ने अपना नया स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। इस फोन की बिक्री 5 मई 2025 से फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स, विजय सेल्स, क्रोमा और अन्य रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो चुकी है।
शुरुआती कीमत और ऑफर्स
पहले दिन की खरीदारी पर कंपनी ने शानदार इंट्रोडक्टरी ऑफर पेश किया है:
8GB + 128GB वेरिएंट: ₹16,999 (ऑफर्स सहित)
8GB + 256GB वेरिएंट: ₹18,999 (ऑफर्स सहित)
इसके अलावा, ग्राहकों को मिलेगा
₹1000 का एक्सचेंज बोनस
₹1000 का बैंक डिस्काउंट (सभी प्रमुख बैंकों पर लागू)
कैमरा और डिज़ाइन
CMF Phone 2 Pro में आपको मिलता है ट्रिपल कैमरा सेटअप:
50MP मेन कैमरा
50MP टेलीफोटो लेंस
8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
16MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए
फोन का डिज़ाइन भी प्रीमियम है, जिसमें एल्यूमिनियम कैमरा सराउंड और बेहतर वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग दी गई है।
दमदार परफॉर्मेंस
फोन में लगा है नया MediaTek Dimensity 7300 Pro 5G प्रोसेसर, जो 2.5GHz तक की स्पीड के साथ 8-कोर CPU प्रदान करता है। यह प्रोसेसर पिछले मॉडल की तुलना में 10% तेज प्रोसेसिंग और 5% बेहतर ग्राफिक्स देता है।
कहां से खरीदें?
CMF Phone 2 Pro को आप इन प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं:
Flipkart
Flipkart Minutes
Vijay Sales
Croma
अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स