अगर आप नौकरी के साथ अपनी कमाई बढ़ाने के लिए कोई दमदार बिजनेस आइडिया तलाश रहे हैं, तो आपके लिए ऑल पर्पज क्रीम मैन्युफैक्चरिंग यूनिट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आज के समय में स्किन केयर प्रोडक्ट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है और गांव से लेकर शहर तक ऑल पर्पज क्रीम की डिमांड में जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है। इस बिजनेस को छोटे निवेश में शुरू कर हर महीने मोटी कमाई की जा सकती है।
पीएम मुद्रा लोन योजना से मिल सकता है सपोर्ट
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने ऑल पर्पज क्रीम मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुल 14.95 लाख रुपये की जरूरत होगी, लेकिन अच्छी बात यह है कि इसमें से केवल 1.52 लाख रुपये निवेश आपको खुद करना होगा। बाकी राशि के लिए आप पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत 4.44 लाख रुपये का टर्म लोन और 9 लाख रुपये का वर्किंग कैपिटल लोन ले सकते हैं। इससे आपकी फाइनेंशियल टेंशन काफी हद तक कम हो जाएगी।
मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए क्या चाहिए?
KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिट लगाने के लिए लगभग 400 वर्ग मीटर की जगह चाहिए, जिसे आप किराए पर भी ले सकते हैं। प्लांट और मशीनरी के लिए 3.43 लाख रुपये, फर्नीचर और फिक्स्चर के लिए 1 लाख रुपये, और प्री-ऑपरेटिव खर्च के तौर पर 50 हजार रुपये का बजट तय किया गया है। वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट 10.25 लाख रुपये बताई गई है, जिससे कच्चे माल और अन्य जरूरी खर्च पूरे किए जा सकेंगे।
कितनी होगी कमाई?
अगर आप पूरी क्षमता के साथ बिजनेस शुरू करते हैं, तो पहले ही साल में सभी खर्च निकालने के बाद करीब 6 लाख रुपये तक का शुद्ध मुनाफा कमाया जा सकता है। जैसे-जैसे आपका प्रोडक्शन और मार्केटिंग नेटवर्क बढ़ेगा, वैसे-वैसे कमाई भी बढ़ती जाएगी। प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें साल में आपका सालाना मुनाफा 9 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकता है। यानी एक छोटा निवेश आपको लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दे सकता है।
ऑल पर्पज क्रीम की बढ़ती डिमांड
ऑल पर्पज क्रीम एक सफेद और चिपचिपी क्रीम होती है, जो त्वचा को मॉइस्चराइज कर उसे सूखने और नुकसान से बचाती है। इसकी खासियत है कि यह सभी मौसमों में इस्तेमाल की जाती है। आज के समय में फिटनेस और स्किन केयर को लेकर लोगों में बढ़ती जागरूकता ने स्किन क्रीम्स की मांग को कई गुना बढ़ा दिया है। ब्यूटी पार्लर से लेकर सामान्य उपयोग तक, मेट्रो शहरों से लेकर छोटे कस्बों में भी इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है।
कम लागत, बड़ा मुनाफा: आज ही करें शुरुआत
ऑल पर्पज क्रीम मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस एक ऐसा मौका है, जिसे कम लागत में शुरू कर एक स्थायी और बढ़ती कमाई का जरिया बनाया जा सकता है। यदि आप भी अपनी नौकरी के साथ साइड इनकम या फुलटाइम बिजनेस की तलाश में हैं, तो यह आइडिया आपके लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आप इस बिजनेस की ओर पहला कदम बढ़ा सकते हैं और अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।