सुंदर व स्टे्रट बालों की चाह में महिलाएं स्ट्रेटनिंग का सहारा लेती हैं. कोई शादी हो या फंक्शन, महिलाएं बालों पर स्ट्रेटनर चला कर स्ट्रेट बाल आसानी से पा लेती हैं. लेकिन बारबार ऐसा करने से बालों की सेहत पर इस का बुरा असर पड़ता है. आइए, जानते हैं स्ट्रेटनर बालों के लिए किस तरह नुकसानदायक है. स्ट्रेटनिंग करने से बालों से कुछ ऐसे कैमिकल्स रिलीज होते हैं, जिन से बाल डैमेज होने शुरू हो जाते हैं. उन में और कई सारी समस्याएं उत्पन्न होनी शुरू हो जाती हैं जैसे:
1. ड्राई हेयर
स्ट्रेटनिंग से बाल बहुत ज्यादा ड्राई हो जाते हैं. दरअसल, स्ट्रेटनर के इस्तेमाल से बालों का नैचुरल औयल खत्म हो जाता है, जिस से वे कमजोर और बेजान नजर आने लगते हैं. यदि आप ड्राई हेयर पर लगातार हीट का इस्तेमाल करेंगी तो ड्राइनैस के साथसाथ आप को हेयर फौल की समस्या भी शुरू हो जाएगी. इसलिए स्ट्रेटनर का लगातार इस्तेमाल करने से बचें.
2. बालों में फ्रिजिनैस
बालों में स्ट्रेटनिंग का इस्तेमाल करने से वे ज्यादा बिखरे और उलझे नजर आते हैं. स्ट्रेटनिंग के बाद जब महिलाएं हेयर वाश करती हैं तो सीधे शैंपू का इस्तेमाल कर लेती हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. हेयरस्टाइल बनाते समय हीट या कैमिकल का इस्तेमाल करते हैं तो हेयर वाश से पहले हलके गरम औयल की मसाज लेनी चाहिए और 15 मिनट तक स्टीमर का इस्तेमाल करना चाहिए. यदि स्टीमर नहीं है तो हौट टौवेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यह बालों को डैमेज होने से बचाता है.
3. हेयर फौल
हीट और कैमिकल्स जब बालों पर जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल होने शुरू हो जाते हैं तो उन में कई सारी दिक्कतें देखने को मिलती हैं. इन सब में सब से बड़ी समस्या है बालों का टूटना. कई बार बाल इतने डैमेज हो जाते हैं कि जड़ से टूटने लगते हैं. ऐसे में जरूरी है कि कैमिकल्स और हीटिंग उपकरणों जैसे हेयर स्प्रे, हेयर जैल, स्टे्रटनर, ड्रायर आदि से बचना चाहिए. हेयर फौल के समय ज्यादा गैप वाली कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए.
4. बालों की चमक खत्म होना
ऐसा कहा जाता है कि सुंदर बालों से किसी भी माहिला का व्यक्तित्व निखर जाता है. लेकिन जब बाल रूखे और बेजान हों तो इस से चेहरे का निखार भी कम लगने लगता है. ज्यादा हीट के इस्तेमाल से धीरेधीरे बालों का मौइस्चर खत्म हो जाता है, जिस वजह से बालों की सुंदरता और चमक गायब हो जाती है. उन की चमक बढ़ाने के लिए हर 5 दिन में हेयर स्पा लें और शैंपू के बाद हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
5. सिर में खुजली की परेशानी
स्टे्रटनिंग का नकारात्मक असर सिर यानी स्कैल्प पर भी पड़ता है. स्ट्रेटनिंग की वजह से स्कैल्प ड्राई होनी शुरू हो जाती है. इस कारण सिर में खुजली की समस्या शुरू होने लगती है. इस के लिए जरूरी है कि बालों को हफ्ते में 3 बार वाश करें. उन्हें नैचुरली ड्राई होने दें. ड्रायर का इस्तेमाल न करें.
यदि स्ट्रेट हेयर अधिक पसंद हैं तो बिना हीट के भी स्ट्रेट हेयर आसानी से पा सकती हैं. आइए, जानते हैं कैसे बिना हीट के नैचुरल स्ट्रेट हेयर पा सकती हैं:
कोकोनट मिल्क और नीबू
कोकोनट मिल्क में नीबू का रस बराबर मात्रा में मिला लें. अब इसे हलके गीले बालों में लगाएं. 15 मिनट बाद बालों को कुनकुने पानी से धो लें. हफ्ते में 3 बार इस का इस्तेमाल करने से बाल मुलायम और स्ट्रेट हो जाएंगे.
दूध, शहद और केला
केले को अच्छी तरह मैश कर उस में दूध और शहद मिलाएं. इस मिश्रण को बालों में लगा कर आधा घंटा छोड़ दें. फिर शैंपू कर लें. इस से बालों का रूखापन खत्म होगा, साथ ही वे स्ट्रेट भी नजर आएंगे.
हौट औयल थेरैपी
जैतून, नारियल और बादाम के तेल का मिश्रण बना लें और इसे हलका गरम कर के बालों में लगाएं. इस के बाद तौलिए या स्टीमर का इस्तेमाल कर के स्टीम लें. यह बालों को हैल्दी रखने का सब से अच्छा तरीका है. इस से बालों का रूखापन भी खत्म होता है और वे स्ट्रेट और खूबसूरत भी दिखते हैं.
अंडा और औलिव औयल
2 अंडों को फेंट लें. अब इस में जैतून का तेल और शहद मिला लें. इस से बालों और स्कैल्प की मसाज करें. 1 घंटे तक ऐसे रखने के बाद शैंपू कर लें. अंडा बालों के लिए सब से अच्छा कंडीशनर माना जाता है. इस से बाल घने, चमकदार और स्ट्रेट हो जाते हैं.