Varuthini Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि काफी महत्व रखती है। इस दिन भगवान विष्णु का पूजन विशेष रूप से फलदायी होता है। एक साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरुथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। साल 2025 में वरुथिनी एकादशी 24 अप्रैल 2025 को पड़ रही है।
मान्यता है कि वरुथिनी एकादशी व्रत भगवान विष्णु के वराह अवतार को समर्पित होता है। यही कारण है कि इस दिन पूजन करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन भगवान विष्णु का पूजन धन, संपत्ति व मान-सम्मान दिलाता है। आइए जानते हैं कि वरुथिनी एकादशी पर कौन से उपायों को करें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्रों की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Vaishakh Amavasya 2025: पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए करें ये 5 सरल उपाय, पितर होंगे खुश और मिलेगा अपार आशीर्वाद!
क्या रंग है बच्चों के स्कूल बैग के लिए सही? वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस रंग से बचें या पढ़ाई में नहीं लगेगा मन!