CMF Phone 2 Pro Launched: नथिंग के सब-ब्रांड CMF ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफन लॉन्च कर दिया है। CMF Phone 2 Pro कंपनी का नया हैंडसेट है और इसमें 6.77 इंच AMOLED डिस्प्ले, 120 हर्टज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए सीएमएफ फोन 2 प्रोमें 5000mAh बड़ी बैटरी, IP54- रेटिंग मिलते हैं। जानें नए सीएमएफ फोन 2 प्रो की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
CMF Phone 2 Pro Price in India
सीएमएफ फोन 2 प्रो स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 20,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। डिवाइस को ब्लैक, लाइट ग्रीन, औरेंज और व्हाइट कलर वेरियंट में लिया जा सकता है। स्मार्टफोन की बिक्री CMF इंडिया की वेबसाइट और रिटेल पार्टनर स्टोर्स पर 5 मई से शुरू हेगी।
ग्राहक Axis, HDFC, ICICI Bank और SBI card के साथ स्मार्टफोन पर 1000 रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, 1000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी है। खास बात है कि इस बार कंपनी नए फोन 2 प्रो के साथ कवर और चार्जर व केबल भी ऑफर कर रही है।
CMF Phone 2 Pro Specifications
CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Nothing OS 3.2 के साथ आता है। हैंडसेट में 3 साल तक ऐंड्रॉयड व 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है। इस नए सीएमएफ फोन 2 प्रो में 6.77 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,392 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 2160 हर्ट्ज़ PWM फ्रीक्वेंसी, 387ppi पिक्सल डेनसिटी और 480 हर्ट्ज़ टच सैंपलिेंग रेट ऑफर किया जाता है। डिस्प्ले HDR10+ और Panda Glass प्रोटेक्शन ऑफर करती है।
CMF Phone 2 Pro में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 8GB तक रैम मिलती है। रैम को RAM Booster फीचर के जरिए 16GB तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 2 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन 2 प्रो में अपर्चर एफ/1.88 और EIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर भी है। हंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16 मेगापक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
CMF Phone 2 Pro को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी से सिंगल चार्ज में अधिकतम 47 घंटे तक का कॉलिंग टाइम और 22 घटे तक YouTube स्ट्रीमिंग टाइम मिलने का दावा किया गया है।
फोन 2 प्रो में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में IP54 रेटिंग मिलती है यानी CMF का यह स्मार्टफोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस है। डिवाइस का डाइमेंशन 164×7.8×78mm और वजन 185 ग्राम है।