इंदौर सहित मध्य प्रदेश का पहला इंटरनेशनल स्विमिंग पूल तैयार है। उद्धघाटन जल्द हो सकता है। यहां इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन भी कराई जा सकती है जिसमें 10 तैराक एकसाथ स्विमिंग कर सकते हैं। इस लिहाज से तमाम सुविधाओं और बातों का ध्यान रखा है। पिपल्याहाना चौराहा स्थित स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स में कुल तीन पूल हैं। इनमें रेसिंग पूल, डाइविंग पूल के अलावा बड़े और बच्चों को तैराकी सिखाने के लिए कम गहराई वाला स्विमिंग पूल अलग है।
स्विमिंग सीखने के लिए कितना शुल्क देना होगा ये अभी तय नहीं है। मेंटेनेंस के लिए जिस फर्म को जिम्मेदारी मिली है वो ही इसे तय करेगी। जल्द ही मुख्यमंत्री इसे लोकार्पित करेंगे।
पूल का पूरा कैम्पस सोलर ऊर्जा से चलेगा। पब्लिक गैलरी के कवर्ड शेड के ऊपर सोलर पैनल लगाई जाएगी। हालांकि, अभी 250 किलोवॉट का बिजली कनेक्शन लिया हुआ है। अगले चरण में यह पूरी तरह सोलर पैनल के जरिए संचालित होगा। इसके लिए बिजली कंपनी से परमिशन लेकर पुराना बिजली बिल लगाना होगा।
पूल के मेंटेनेंस का काम इंदौर विकास प्राधिकरण नहीं देखेगा। इसके लिए पिछले दिनों टेंडर निकाले गए थे। हाल ही में टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दिल्ली की फर्म मेंटेनेंस देखेगी। फर्म आईडीए को हर महीने एक तय राशि अदा करेगी। बताया जाता है कि 2 लाख 71 हजार रुपए प्रतिमाह जमा करेगी। फर्म पहले से स्विमिंग पूल मेंटेनेंस के क्षेत्र में काम कर रही है। इस काम का लंबा अनुभव है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साल 2010 में इंटरनेशनल स्विमिंग पूल बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद आईडीए ने पिपल्याहाना में स्विमिंग पूल के लिए जगह चिह्नित की। 2012 में निर्माण की रूपरेखा बनी लेकिन शासन स्तर पर स्वीकृति, टेंडर सहित अन्य प्रोसेस में 4 साल लग गए।
आईडीए को इससे बनाने की जिम्मेदारी मिली और टेंडर के बाद 2017 में निर्माण एजेंसी ने काम शुरू किया। करीब 14 करोड़ में कंस्ट्रक्शन वर्क और 9 करोड़ के इंटरनेशनल नॉर्म्स के संसाधन लगना थे, अब इसकी लागत सब मिलाकर करीब 27 करोड़ के आसपास बताई जा रही है।
इंदौर विकास प्राधिकरण के कार्य पालन यंत्री अनिल चुघ ने बताया कि ये इंटरनेशनल लेवल का स्विमिंग पूल है। रेसिंग पूल 50 मीटर लंबाई और 25 मीटर की चौड़ाई है। 10 लेन बनी है। 10 तैराक इंटरनेशनल लेवल के एक साथ तैर सकते हैं। इसके पास वाला डाइविंग पूल है। वहीं एक पूल सीखने वालों के लिए है।
इंटरनेशनल स्विमिंग फेडरेशन (FINA) में भी आवेदन कर रखा है। वहां से स्वीकृति मिलती है तो यहां फिर इंटरनेशनल लेवल की स्विमिंग कॉम्पिटिशन हो सकेगी। आने वाले दो सप्ताह में पूरा काम लगभग हो जाएगा। स्विमिंग पूल को पानी से भरा जा रहा है। फिर पानी को फिल्टर किया जाएगा। इसके अलावा गैलरी में शेड का थोड़ा बहुत काम होना है।
आम लोगों के लिए स्विमिंग सीखने के लिए पास में एक पूल और है। वहां सभी स्विमिंग सीख पाएंगे। सीखने के बाद अगर कोई इंटरनेशनल लेवल की स्विमिंग करना चाहता है या उसका स्कोर इतना हो जाता है तो फिर वो रेसिंग पूल में स्विमिंग कर सकेगा।
Indore news : PIMR Indore, Oklahoma City University, US ink pact to offer twinning MBA program to Central India's students
Swachh Survekshan 2023: इंदौर और सूरत देश के सबसे स्वच्छ शहर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सौंपा पुरस्कार